Article 370, Triple Talaq Bill पर क्या बोले Indore सांसद Shankar Lalwani | Interview Shankar Lalwani

2019-08-12 2

हालही में सम्पन्न हुए संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार ने कई प्रमुख अध्यादेशों को पास करवाया है। इनमें तीन तलाक बिल, यूएपीए बिल और कश्मीर से धारा 370 में संशोधन बिल सहित 25 बिल पास हुए हैं। संसद का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद ‘टैलेंटेड इंडिया’ ने चर्चा की इंदौर लोकसभा से सांसद शंकर लालवानी से। उन्होंने कई प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार रखे।